
संवाददाता आकाश गुप्ता
काशीपुर संवाददाता। काशीपुर नगर निगम में 7 फ़रवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता व् गणमान्य लोग शामिल होंगे। रामनगर रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे भाजपा के नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हो गई हैं। शपथ समारोह काशीपुर नगर निगम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में डीएम और स्थानीय प्रशासन सहित विधायक व पूर्व विधायक,पूर्व मेयर उषा चौधरी एवं भाजपा के वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में खिलेन्द्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित मेयर के साथ ही पार्षद भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। समारोह के लिए मुख्य गणमान्य लोगों और विधायक को निमंत्रण भेजा गया है। समारोह निगम के परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। पूरे प्रदेश में एक साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होने के करण हर जगह जाना मुख्यमंत्री का संभव नहीं है। इसी को लेकर उन्होंने बताया कि उधमसिंह नगर जिले के जिलाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि 9ः30 बजे सभी पार्षदों को नगर निगम कार्यालय पहुंचने के लिए आग्रह किया गया है।



