Breaking News

रुद्रपुर में ‘त्रिशूल चौक’ का हुआ भूमि पूजन  -महापौर विकास शर्मा ने किया भूमि पूजन 

0 0
Share

रुद्रपुर में ‘त्रिशूल चौक’ का हुआ भूमि पूजन

 

-महापौर विकास शर्मा ने किया भूमि पूजन

 

-धार्मिक प्रतीकों से सजेगा शहर का सांस्कृतिक परिदृश्यः महापौर

 

रुद्रपुर। शहर को धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए रविवार शाम नगर निगम महापौर विकास शर्मा ने इंदिरा चौक पर प्रस्तावित ‘त्रिशूल’ की स्थापना के लिए विधिवत भूमि पूजन किया। यह आयोजन श्री अमरनाथ सेवा मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन के साथ ही इस ऐतिहासिक चौक को अब ‘त्रिशूल चौक’ के रूप में एक नई पहचान देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसकी औपचारिक घोषणा शीघ्र ही एक भव्य समारोह में की जाएगी।

 

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किए गए थे, उन्हें धरातल पर उतारने की दिशा में यह ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि यह शहर भगवावन रूद्र की नगरी है। हमारा संकल्प है कि रुद्रपुर के प्रमुख चौराहों को धार्मिक प्रतीकों से सजाया जाए, जिससे शहर को न केवल एक सांस्कृतिक स्वरूप मिलेगा बल्कि उसकी धार्मिक पहचान भी सुदृढ़ होगी। त्रिशूल, डमरू, धर्मचक्र जैसे प्रतीकों की स्थापना के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों को सौंदर्यपूर्ण और आस्था से परिपूर्ण बनाया जाएगा।

 

भूमिपूजन के अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा, “यह कार्य केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि रुद्रपुर की सांस्कृतिक धरोहर और जन-जन की धार्मिक भावनाओं को आदर देने का प्रयास भी है। इस कार्य योजना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिन्होंने गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से इस योजना की घोषणा की थी। अब इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है और इसे तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा।

 

महापौर ने कहा कि अमरनाथ यात्रा आरंभ होने से पूर्व यह भूमि पूजन विशेष महत्व रखता है। यह केवल एक प्रतीकात्मक स्थापना नहीं, बल्कि रुद्रपुरवासियों की आस्था और भावनाओं से जुड़ा विषय है। आने वाले समय में इसी प्रकार अन्य प्रमुख चौराहों पर भी धार्मिक प्रतीकों की स्थापना की जाएगी, ताकि पूरा शहर एक आस्था-परक सांस्कृतिक छवि को दर्शा सके। महापौर विकास शर्मा ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर आगमन पर ‘त्रिशूल चौक’ का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। नगर निगम इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करेगा ताकि जनता से किए गए वायदों को समयबद्ध रूप में साकार किया जा सके।इस अवसर पर मौजूद लोगों ने महापौर की इस पहल की सराहना करते हुए इसे रुद्रपुर के लिए एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत बताया।

 

कार्यक्रम में श्री अमरनाथ सेवा मंडल के अध्यक्ष अजय चड्ढा सुनील ठुकराल, राजन राठौर, सतीश चुघ, राजीव मिड्ढा, अंकित नरूला, पारस चुघ सचिन गुंबर विवेक दीप सिंह कालू नारंग रजनीश बत्ता सुशील नारंग राजन राठौर संदीप मिश्रा प्रमोद शर्मा बिट्टू शर्मा गोपी सागर स्वाति तिवारी रश्मि रस्तोगी मोहन तिवारी राजेश कमरा प्रमोद मित्तल मनीष मित्तल गुलशन छाबड़ा कालू नारंग गोविंद शर्मा करुण गुप्ता विश्वनाथ शर्मा वरुण मुंजाल अंकित नरूला गौरव जुयाल शेखर जुयाल अमित अरोरा

 

चांद किशन शर्मा जी विवेक दीप करण गुप्ता पवन खनिजों देव शर्मा हरजीत राठी ललित नारंग मुकेश शर्मा जी दीपू मनोचा हरवेश गोविंद शर्मा दीपक सागर गुज्जू मनीष मित्तल प्रमोद मित्तल केके त्रिपाठी विक्की राघव मनीष शर्मा आकाश रस्तोगी नरेश उप्रेती मदन शर्मा जगदीप भाटिया रचित सिंह बिट्टू शर्मा राजेश जगा शिवम जगा पवन राना राजेश कामरा अंकित सिंह सचिन गुंबर वरुण मुंजाल किशन सुखीजा आदि मौजूद थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share