Breaking News

UKSSSC की बड़ी कार्रवाई,स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द, तीन माह बाद होगी पुनः परीक्षा

0 0
Share

देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 21 सितंबर 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय आयोग द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के अध्ययन के बाद लिया गया।

आयोग के अनुसार, परीक्षा समाप्त होने के पश्चात लगभग दोपहर 1:30 बजे सोशल मीडिया पर कुछ प्रश्नों के स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे। इस संबंध में आयोग ने तुरंत एसएसपी देहरादून को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद थाना रायपुर में 22 सितंबर को संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया।

इसके बाद 27 सितंबर 2025 को सरकार ने कमीशन ऑफ इन्क्वायरी एक्ट 1952 के अंतर्गत सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री यू.सी. ध्यानी के नेतृत्व में एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। आयोग की अंतरिम जांच आख्या 8 अक्टूबर को प्राप्त हुई।

आयोग सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि परीक्षा की गोपनीयता, शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए उक्त परीक्षा को निरस्त करना आवश्यक समझा गया है ताकि अभ्यर्थियों और आम जनमानस का पूर्ण विश्वास बहाल रहे।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्नातक स्तरीय परीक्षा की पुनः परीक्षा तीन माह के भीतर आयोजित की जाएगी।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share