Breaking News

स्वर्गीय बंटी कोली के जन्म दिवस पर किया गया ब्लड डोनेशन का आयोजन 

0 0
Share

स्वर्गीय बंटी कोली के जन्म दिवस पर किया गया ब्लड डोनेशन का आयोजन

 

 

रुद्रपुर। रम्पुरा के दिवंगत युवा नेता स्व- बंटी कोली के जन्म दिन पर मंगलवार को राजकीय ब्लड बैंक में राष्ट्रीय चेतना मंच के तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने रक्तदान कर युवा नेता बंटी कोली कोली को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया।

 

शिविर में उपस्थित लोगों ने स्व- बंटी कोली को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज सेवा के उनके कार्यों को याद किया। रक्तदान शिविर में दर्जनों युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर स्व- बंटी कोली को सच्ची श्रद्धांजलि दी।शिविर के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि बंटी कोली न सिर्फ युवाओं के बीच लोकप्रिय थे, बल्कि समाज सेवा के लिए सदैव अग्रणी रहते थे। उन्होंने कहा एक दुऽद हादसे में हमने एक होनहार, ऊर्जावान और समर्पित साथी को ऽो दिया, लेकिन आज भी उनकी स्मृति हम सबके दिलों में जीवित है। ठुकराल ने आगे कहा कि बंटी कोली की याद में आयोजित यह रक्तदान शिविर समाज के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। रक्तदान एक पुनीत कार्य है और इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। मैं सभी रक्तदाताओं को इस पुण्य कार्य के लिए साधुवाद देता हूं।

 

कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा ने भी शिविर में पहुंचकर स्व- बंटी कोली को पुष्प अर्पित किए और उन्हें याद करते हुए कहा बंटी कोली का स्वभाव बेहद विनम्र और व्यवहार कुशल था। उन्होंने समाज सेवा के साथ-साथ भाजपा युवा मोर्चा में रहते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य किया। वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान को यूं ही महादान नहीं कहा जाता, क्योंकि यह किसी अनजानी जिंदगी को नया जीवन देने का माध्यम बनता है। उन्होंने कहा कि समाज में जब ऐसे आयोजनों के माध्यम से सेवा की प्रेरणा मिलती है, तो यह बंटी कोली जैसे कर्मठ युवाओं को सच्ची श्रद्धांजलि होती है।

 

इस अवसर पर पूर्व मेयर रामपाल सिंह,राकेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, संजय ठुकराल, अजय नारायण सिंह, लखबीर सिंह लक्खा, राजवीर सिंह विर्क, सुखवंत सिंह, ललित बिष्ट, आनंद शर्मा, सुनील चुघ, फुदेना साहनी, राजू गुप्ता, अंकित ठुकराल, जोमी चाड़ा, रोहित खुराना, अमनदीप सिंह, मधुर चौहान, दीपक ठुकराल, संजीव गुप्ता, विकास बंसल, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र रावल, विजय शर्मा, विक्की आहूजा, शुभम पाल, अमरकोली, अरुण रस्तोगी, सनी खुराना, अजय यादव, विक्की पाल, शुभम पाल, शुभम कबीर, कमल सैनी, गौरव कुशवाहा, जावेद अख्तर, गुफरान खान, रोहित कोली, नाजिम जैदी, सतीश कोली, आकाश कोली, वीर सिंह कश्यप, अमित कोली, अंकित चंद्रा, सत्ता कोली, आशीष प्रताप शाही, मनोज सिंह पानू, प्रकाश गुप्ता, अनिल खत्री, गौरव खुराना, रामकुमार, सौरभ शर्मा, संदीप संधू, जयंत सिंह, सुल्तान सिंह, शिव कुमार शिब्बू, अशोक रस्तोगी, महेंद्र राठौर, हरजिंदर सिंह, रामकुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share