Breaking News

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के आरोपों को बताया निराधार : बाली

0 0
Share

काशीपुर श्रवण कुमार। काशीपुर निकाय चुनाव में आरोप प्रत्यारोप की राजनीती ने शहर का राजनितिक माहौल गर्मा दिया है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस उम्मीदवार में जुबानी जंग का सिलसिला शुरू हो चुका है। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने गुरूवार को दोपहर रामनगर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में एक प्रेससवार्ता के दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के आरोपों को सख्त शब्दों में खारिज किया है। बाली का कहना है। कि किसी वीडिओ का जिक्र करते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने भाजपा के ऊपर कांग्रेस पार्षदों से जबरन नामांकन वापसी व् खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। लेकिन सख्त रुख अपनाते हुए दीपक बाली ने बताया कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल जी अगर राजनीती करनी है। तो शोक से करे। लेकिन अन्तर्गल बयानबाजी न करें। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने अपने बयान में वर्ष 2021 के गौकशी के एक मामले का प्रमाण देते हुए जिक्र किया। और बोले कि बाली प्रमाण पर भरोसा रखने वालो में है। न कि अन्तर्गल बातो पर। भाजपा प्रत्याशी बाली ने कांग्रेस की विचारधारा पर कहा कि एक एफआईआर की कॉपी मीडिया के समक्ष रखकर बात की जिसमे कथित व्यक्ति जिसको कांग्रेस ने कथित वार्ड से प्रत्याशी घोषित किया है। दीपक बाली ने कहा कि भाजपा देश व् राज्य में टिकाऊ बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्राथमिकता देती है। ताकि लोगों के जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सके। बाली ने मतदाताओं से अपील की कि वे अन्तर्गल बयानबाजी की राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दें और ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करें जो प्रगतिशील दृष्टिकोण से काम करें। बाली ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि कांग्रेस को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेसियो के चुनाव नामांकन किन्हीं कारणों से रद्द हुए होंगे। काशीपुर में भाजपा पर लगाए गए आरोप निराधार है। भाजपा को जनता से मिले समर्थन की बोखलाहट पर कांग्रेस प्रत्याशी अन्तर्गल बयानबाजी करते है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share