Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिये व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश

0 0
Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिये व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजधानी स्थित दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्थाओं, स्वच्छता, मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं और प्रबंधन की कार्यप्रणाली का गहन जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों एवं उनके परिजनों से सीधे संवाद कर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं को लेकर फीडबैक भी प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति, मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, तथा ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मरीज को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार, समुचित देखभाल और सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने विशेष रूप से प्रतीक्षालय (वेटिंग एरिया) में मरीजों के साथ आए तीमारदारों के लिए पेयजल, पंखे, बैठने की उचित व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अटल आयुष्मान योजना हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि लाभार्थियों को योजना से जुड़ी सरल, स्पष्ट और त्वरित जानकारी प्रदान की जाए, ताकि किसी भी मरीज को असुविधा का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर, सुलभ और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। इसके लिए सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है और समय-समय पर निरीक्षण के माध्यम से सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share