
काशीपुर के पत्रकार आकाश गुप्ता। कांग्रेस के पद की उम्मीदवारी अनम जहां के चुनाव कार्यालय के कांग्रेस अध्यक्ष मिर्जा संदीप सहगल ने कांग्रेस पद की उम्मीदवारी का खंडन किया। इस दौरान सैकडो की संख्या में वार्डवासियों ने कांग्रेस के सभापति संदीप सहगल को फूलमालाएं पहनाकर स्मारक स्वागत कर कांग्रेस के मेयर सभापति संदीप सहगल और वार्ड क्रमांक 39 से मजबूती पद की गरिमा अनाम को भारी बहुमत से विजय प्राप्त करने का संकल्प दिलाया। बता दें कि वार्ड क्रमांक 39 विजयनगर नई बस्ती से कांग्रेस श्रीमती अनम ने इस सदन में बैठक का आयोजन किया था, जिसमें उपस्थित वार्डवासियों से कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने मतदान करने की अपील की थी। ही विकास की सोच रखने वाली पार्टी है। तो वही वार्ड नंबर 39 विजयनगर नई बस्ती से कांग्रेस के मजबूत पद पर उम्मीदवार श्रीमती अनम ने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से काशीपुर नगर निगम के मेयर के पद पर भाजपा राज कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मेयर के क्षेत्र की अनदेखी की गई है, काशीपुर का जो विकास हो रहा था, वहां विकास नहीं हो पाया है। बटन दबाकर विजय। साथ में ही उन्हें वोट करने के लिए भी कहा गया है, जिससे वह वार्ड की समस्याओं का समाधान कर सकें। उन्होंने कहा कि वार्ड में जो भी समस्या हो, मैं उन समस्याओं को दूर करूँ और आप लोगों ने मुझे मौका दिया हो तो अपने वार्ड को सुंदर बनाऊँगी।



