
बसंत पंचमी पर किया पीले चावलों का वितरण
काशीपुर संवाददाता आकाश गुप्ता।अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की महिलाओं ने बंसत पंचमी के अवसर पर रविवार को टांडा उज्जैन स्थित ख्वाहिश एनजीओ के कार्यालय में पीले व मीठे चावल का वितरण किया। महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर एक-दूसरे को बंसत पंचमी के पर्व की बधाई दी। वहां प्रियंका अग्रवाल ,ज्योति अग्रवाल, भावना अग्रवाल, निधि ,भावना, अंजलि, संगीता,अनामिका,संगीता, बबीता, मीता ,सीमा आदि महिलाओं ने भागीदारी की।
About Post Author
editorkhabrilal



