Breaking News

जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित। 

0 0
Share

जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित।

 

*खेल हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करने और हार नहीं मानने की प्रेरणा देते हैं – भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर*

 

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। आगामी उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर द्वारा रविवार को श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर में निःशुल्क जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

 

इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

 

कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों में भाग लेने से हम अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व की भावना सीखते हैं। ये गुण हमें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने में मदद करते हैं। खेल हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करने और हार नहीं मानने की प्रेरणा देते हैं। ओर उन्होंने आगे कहा कि “जनपद के जु-जित्सू खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय है। उनकी मेहनत और समर्पण से वे नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेंगे।” ओर आगे कोषाध्यक्ष सिहान किशोर सिंह ने कहा कि, “खेलों से खिलाड़ी मजबूत होते हैं” इस नारे को चरितार्थ करने के लिए हमें युवाओं को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। खेलों में भाग लेने से न केवल उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व की भावना भी विकसित होती है।

 

जानकारी देते हुए जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि जल्द ही जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की ओर से उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, जिससे पूर्व जिला जु-जित्सू एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद में 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, इस शिविर का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को तकनीकी कौशल और रणनीति में प्रशिक्षित करना, शारीरिक और मानसिक तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना, खिलाड़ियों के बीच टीम वर्क और समन्वय बढ़ाना जैसे मुख्य तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में एशियन जु-जित्सू खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक कमल सिंह द्वारा खिलाड़ियों को ने –वाजा, फाइटिंग इवेंट्स की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सतविंदर सिंह, कुलजीत सिंह, अजेब सिंह, प्रिय विश्वास, रूनू शर्मा, शिवानी, क्षितिज सिंह, स्मृति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share