Breaking News

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए पीठासीन अधिकारियों को नियमित न्यायालय में बैठकर लम्बित वादों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।

0 0
Share

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए पीठासीन अधिकारियों को नियमित न्यायालय में बैठकर लम्बित वादों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।

रूद्रपुर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए पीठासीन अधिकारियों को नियमित न्यायालय में बैठकर लम्बित वादों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पुराने वादों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत राजस्व वसूली के करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि बड़े बकायदारो से कड़ाई से राजस्व वसूली की जाय व बड़े बकायदारो की सूची तहसीलो के साथ ही नगर निकायों में भी लगाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था और बेहतर बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने जनपद के सभी क्षेत्रों में गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिये। उन्होने न्यायालयों में अभियोजन पक्ष द्वारा पैरवी प्रभावी तरीके से रखने के निर्देश दिये ताकि पीड़ितों को समय से न्याय मिल सके। उन्होने वादों के साक्ष्य प्रस्तुत करने व निस्तरण में देरी का कारण भी लिखित रूप में देने के निर्देश डीजीसी को दिये।
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए शतप्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होने बड़े राजस्व बकायेदारों की सूची प्रत्येक तहसील व नगर निकाय में लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जो अमीन राजस्व वसूली में हिला-हवाली कर रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने आबकारी अधिकारी को कच्ची शराब व अवैध मदिरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु नियमित छापेमारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होने जनपद में अवैध खनन व भण्डारण पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश उप जिलाधिकारियों व खनन अधिकारी को दिये साथ ही नियमित छापेमारी संयुक्त रूप के करने के निर्देश भी दिये। उन्होने राज्यकर के वकायेदारो की वसूली हेतु राज्यकर अधिकारियों को स्वयं प्रयास करने के निर्देश दिये, जिन वकायेदारों से उनसे वसूली नही हो पा रही है तो उनसे वसूली हेतु आरसी राजस्व विभाग को भेजने के निर्देश दिये। उन्होने जीएसटी की चोरी रोकने हेतु राजस्व विभाग व के साथ चैकिगं अभियान चलाने के निर्देश राज्यकर अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने चकबन्दी व बन्दोबस्ती कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये व पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार ससमय राशन वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होने अभिहित अधिकारी को खाद्य पदार्थो, दुग्ध उत्पाद, तेल, मसाले, रेस्टोरेंट, ढाबों को नियमित जांच छापेमारी कर सैम्पल लेते हुए लैब से जांच रिपोर्ट भी शीघ्रता से मंगवाने के निर्देश दिये। उन्होने सीएम हैल्पलाईन, सीएम जन समर्पण पोर्टल,मजिस्ट्रीयल जांच, आयोग के सन्दर्भो, रिट याचिका सन्दर्भो, आडित आपत्तियों, पेंशन प्रकरणों आदि की आख्या रिपोर्टिंग को समय सीमा के भीतर भेजने के निर्देश दिये। उन्होने सीएम हैल्प लाईन व जन समर्पण पोर्टल में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये समय से निस्तारण करने व शिकायतकर्ता से स्वयं वार्ता भी करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसूनकाल चल रहा है इसलिए सभी अधिकारी तैयार रहे व दैवी आपदा कार्यो को तेजी से सम्पादित करना सुनिश्चित करेगें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, सीएस चौहान, डॉ.अमृता शर्मा, तुषार सैनी, अभय प्रताप सिंह, रविन्द्र जुआठा, गौरव पाण्डेय, पूलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, संयुक्त निदेशक अभियोजन पीएस जंगपांगी, डीजीसी मनोज तिवारी, बरीत सिंह, अभिहित अधिकारी डॉ0 प्रकाश फुलारा, एआरटीओ मोहित कोठारी, पूजा नयाल, एआईजी निबंधन सुधांशु त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी, पूर्ति निरीक्षक मलकीत सिंह, सहित तहसीलदार व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share