Breaking News

रिश्वत के जाल में फंसे फॉरेस्ट गार्ड ,विजिलेंस की धमाकेदार कार्रवाई

0 0
Share

चंपावत : विजिलेंस हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने शनिवार को मस्टा वन बैरियर, ग्राम चौकी (जनपद चंपावत) में बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के दो फॉरेस्ट गार्डों को ₹20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी विभागीय अनुमति के नाम पर शिकायतकर्ता से अवैध वसूली कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भुवन चंद्र भट्ट पुत्र रामदत्त भट्ट तथा दीपक जोशी पुत्र बसंत बल्लभ जोशी के रूप में हुई है। विजिलेंस टीम ने मौके पर ही रिश्वत की राशि बरामद कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

अनुमति के नाम पर मांगी ₹40,000 की रिश्वत

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने अपनी गौशाला के लिए जंगल में टूटे पड़े चीड़ के पेड़ की लकड़ी ले जाने की अनुमति मांगी थी। इस दौरान दोनों फॉरेस्ट गार्डों ने पहले उसे डराया-धमकाया, बाद में ₹40,000 की घूस की मांग की।

शिकायतकर्ता की सूचना पर विजिलेंस हल्द्वानी द्वारा ट्रैप प्लान तैयार किया गया। योजना के तहत शनिवार को जैसे ही दोनों गार्डों ने पहली किश्त ₹20,000 ली, टीम ने तत्काल दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया।

अन्य कर्मियों की संलिप्तता की जांच

यह कार्रवाई 25 अक्टूबर 2025 को की गई। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और यह भी जांचा जा रहा है कि क्या इस घूसखोरी कांड में विभाग के अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share