काशीपुर। मुरादाबाद रोड़ स्थित वी -गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड में गुरूवार को स्थानीय फायर विभाग के कर्मचारियो ने अग्निशमन उपकरणो के उपयोग करने के गुर सिखाये। गुरुवार को उच्च अधिकारियो के निर्देशन पर स्थानीय अग्निशमन अधिकारी गोविन्द राम व विभागीय कर्मचारियो ने मुरादाबाद रोड स्थित इंडस्ट्रीज में जन जागरूकता/मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिसमें प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा फैक्ट्री कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया तथा कृतिम आग लगवाकर फैक्ट्री परिसर में लगे फायर हाइड्रेंट एवं फायर एक्सटिंग्विशरों द्वारा आग बुझाने का तरीका व प्रयोग विधि क़ी जानकारी दी। प्रशिक्षण में अग्निकांड के दौरान घायल फैक्ट्री कर्मचारियों को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाकर तत्पश्चात प्राथमिक उपचार दिये जाने की विशेषता सिखाई गयी। इस दौरान फायर यूनिट में दीपक राठौर, फायरमैन जगदीश प्रसाद, महिला फायरमैन शिखा मलिक, महिला फायरमैन नमिता टम्टा आदि शामिल रहे।