
जसपुर के फायर फाइटरों ने घर मेँ लगी आग पर पाया काबू
जसपुर श्रवण कुमार। नारायणपुर के घर मेँ अचानक लगी आग से आसपास मेँ अफरा तफरी मच गई। बीते बुद्धवार शाम 17:09 पर जसपुर के अग्निशमन विभाग को आगजनी कि सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमे पता चला कि नारायणपुर, जसपुर में घर मेँ भयंकर आग लगी है। प्राप्त सूचना पर फायर स्टेशन से तत्काल फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई। और आगजनी कि भयंकर लपतो को देख फायर फाइटर ने मोर्चा संभालते हुए घर मेँ लगी आग पर जल्द काबू पा लिया। अग्निशमन विभाग के मिनी हाई प्रेशर की होजरील से आग पर लगातार पंपिंग की गई। जिससे आग को फैलने से रोकते हुए जल्द ही आग को बुझाया गया। घर मेँ लगी आग से घर में रखा सामान, स्प्रे मशीन,वेल्डिंग मशीन बिस्तर, पंखा, एलईडी, आदि सामान जल गया। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन घर का सामान जलने से परिवार को काफ़ी नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर फायर फाइटर मेँ यूनिट एल एफ ऍम रमेश चन्द्र,सं0 चा0 गोपाल प्रसाद,एफ ऍम शैलेन्द्र गुसाईं,आर एफ ऍम सागर सिंह, विशु कुमार, आदि शामिल रहे।



