
श्रवण कुमार
उत्तरकाशी । उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार देर शाम बाड़ाहाट रेंज के साल्ड रोड से लगे जंगलों में आग लग गई। पहाड़ में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है। जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। अब तक उत्तरकाशी वन प्रभाग के बाड़ाहाट रेंज सहित मुखेम व धरासू रेंज के जंगल वनाग्नि से धधक चुके हैं।
मुखेम रेंज के जंगलों में तो अभी भी पूरी तरह आग नहीं बुझ पाई है। इधर मंगलवार देर शाम फिर बाड़ाहाट रेंज के जंगलों में आग भड़क उठी। जिससे अमूल्य वन संपदा के साथ वन्यजीवों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। वहीं आग से आवासीय भवनों को भी खतरा बना हुआ है।
About Post Author
editorkhabrilal



