Breaking News

दिल्ली–देहरादून हाइवे पर हादसा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बाल-बाल बचे

0 0
Share

दिल्ली–देहरादून हाइवे पर हादसा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बाल-बाल बचे

मेरठ : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार की शाम एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह दुर्घटना दिल्ली–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एमआईईटी कॉलेज के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, हरीश रावत अपने निजी वाहन से देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक सामने से एक वाहन ने तेज़ी से कट मार दिया, जिससे ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई, जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के समय हाइवे पर भारी ट्रैफिक था। अचानक ब्रेक लगने से कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा —

> “मैं पूरी तरह ठीक हूँ, चिंता की कोई बात नहीं है। गाड़ी को नुकसान जरूर हुआ है।”

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %
editorkhabrilal


Share