
काशीपुर संवाददाता आकाश गुप्ता । काशीपुर की जनता और अपने समर्थको से गगन कम्बोज ने मेयर का चुनाव न लड़ने के लिए माफ़ी मांगी है। और इस फैसले का कारण बताते हुए गगन कम्बोज ने बुधवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल में मीडिया से रूबरू हुए। गगन ने काशीपुर की हृदयविदारक घटना का जिक्र करते हुए मां मनसा देवी शोभायात्रा के प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। और नम आँखों से जनता और अपने समर्थकों से माफी मांगी है। इस दौरान गगन कांबोज ने कहा कि काशीपुर की जनता ने उन्हें जैसा समर्थन और प्यार हमेशा दिया है। वही प्यार और विश्वाश आगे भी ऐसे ही बनाये रखने की अपील की है। गगन ने जनता से अपील करते हुए कहा है। कि सूबे के मुखिया माननीय पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के चुनावी रण की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार से गगन ने चुनावी समर में उतरकर मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में पुरजोर ताकत के साथ जुट गए है। मीडिया का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि काशीपुर में 2008 की पुनरावृत्ति किसी भी हाल में नहीं होगी। इस दौरान गगन के साथ उनके समर्थकॉ की बड़ी टीम भी शामिल रही ।



