Breaking News

सर्द मौसम में काशीपुर मेयर प्रत्याशी के नित नए चेहरा बनेगा इतिहास

0 0
Share

श्रवण कुमार

काशीपुर। उत्तराखंड में एकतरफ बर्फबारी- ओलावृष्टि से सर्दी का प्रकोप बढने लगा है। तो वही काशीपुर की निगम सीट भी नित नई राजनीती भी इतिहास रचने की तैयारी कर चुकी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा संदीप सहगल को प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद सबको भाजपा के प्रत्याशी का इंतजार है। शहर की राजनितिक चर्चाये इतनी गर्म है। कि इसका असर देखने को मिल रहा है। इस चुनावी मैदान में भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली को काशीपुर से मेयर उम्मीदवार घोषित करने के कयास लगाए जा रहे है। कथित तौर पर शनिवार रात्रि को राजनीती की तेज हवाओ का रुख दीपक बाली के घर पर आतिशबाजी के माहौल में तब्दील हो उठा। और दीपक के समर्थको का आवास पर ताँता भी लग्न शुरू हो उठा। फिलहाल काशीपुर से भाजपा ने अभी तक टिकट फाइनल नहीं किया है। काशीपुर से भाजपा से उम्मीदवार कोई भी हो फ़िलहाल युवा चेहरे की चाह में युवा वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है। काशीपुर की राजनीती में भाजपा के उम्मीदवारो की लिस्ट लम्बी है। इसलिए भी भाजपा काशीपुर को अब तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पायी है। रविवार की सुबह होते ही जनता के जुबानी मंच भी सजने लगेंगे। और जनता जनार्दन की जुबां पर युवा उम्मीदवार के लिए संदीप सहगल अपनी लोकप्रियता के लिए जाने जाते है। तो दीपक बाली भी युवाओ के दिलो पर राज करते है। भाजपा के प्रत्याशी का इंतजार है। और वो इंतजार जल्द ही खत्म होने की कग़ार पर है। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में आमआदमी पार्टी ने भी उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत सहित अनेको पार्षद,सभासद और वार्ड मेम्बरों के नामो सहित कुल 35 लोगो की विधिवत रूप से घोषणा कर दी है। इधर, काशीपुर में बसपा में टिकट को लेकर समीकरण बदलते बताए जा रहे हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन के बजाय अब हसीन खान का नाम चर्चाओं में है फ़िलहाल औपचारिक घोषणा बाकि बची है। इस बार निकाय चुनाव बेहद रोचक होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस वक्त सभी को भाजपा के प्रत्याशी घोषित करने का इंतजार है।सूत्रों की माने तो भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली और राम मल्होत्रा के नाम की चर्चाये तेज है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share