Breaking News

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 22 अफसरों को बनाया IAS अधिकारी

0 0
Share

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 22 अफसरों को बनाया IAS अधिकारी

 

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। बड़ा फैसला करते हुए उत्तर प्रदेश के 22 PSC अधिकारियों को IAS अधिकारी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने DCP करके 22 PCS अधिकारियों को IAS अधिकारी बनाने की संतुति संघ लोक सेवा आयोग UPSC के पास भेजी थी। उत्तर प्रदेश सरकार की संस्तुति के आधार पर UPSC ने उत्तर प्रदेश के 22 PCS अधिकारियों को IAS अधिकारी बनाने का आदेश दे दिया है।

उत्तर प्रदेश के इन 22 PCS अधिकारियों को मिला प्रमोशन
उत्तर प्रदेश के जिन 22 PCS अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उनमें प्रमुख नाम उत्तर प्रदेश के यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र सिंह भाटिया का है। शैलेन्द्र सिंह भाटिया को PCS से प्रमोट करके IAS अधिकारी बनाया गया है। इस सूची में अगला नाम उत्तर प्रदेश की सहारनपुर कमिश्नरी में तैनात अपर कमिश्रर भानु प्रताप यादव का है। भानु प्रताप यादव को PCS से IAS अधिकारी के रूप में प्रमोट किया गया है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में तैनात परीक्षा नियंत्रक विधान जयसवाल, गाजियाबाद में तैनात गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) में तैनात सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर में तैनात मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह, प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में उप सचिव देवी प्रसाद पाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में तैनात सचिव श्रीमती अंजू लता, दिव्यांगजन सशक्तिीकरण निदेशालय लखनऊ में संयुक्त निदेशक जयनाथ यादव, मुरादाबाद में तैनात अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद, वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ के सदस्य राम सुरेश वर्मा, गाजियाबाद में तैनात अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह, अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश तथा अपर मेला अधिकारी (कुंभ मेला) प्रयागराज में तैनात दयानंद प्रसाद, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज में तैनात उप सचिव विनोद कुमार गौड़, संयुक्त निदेशक मंडी परिषद सचिन कुमार सिंह, हाथरस में तैनात उप जिलाधिकारी (वि/रा) बसंत अग्रवाल, वाराणसी में तैनात अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सुश्री वंदिता श्रीवास्तव, अयोध्या में तैनात अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेन्द्र कुमार सिंह, बिजनौर में तैनात अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विनय कुमार सिंह, गौतमबुद्धनगर में तैनात अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्यापित) राजेश कुमार, मंडी परिषद में उप निदेशक योगेन्द्र कुमार तथा चिकित्सा शिक्षानिदेशक लखनऊ में अपर निदेशक के पद पर तैनात श्रीमती नीलम को PCS से IAS अधिकारी के रूप में प्रमोट किया गया है। UP News

सबको जानना चाहिए ग्रेटर नोएडा के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share