Breaking News

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की रणनीति और कार्यकर्ताओं से तालमेल का दिखा असर

0 0
Share

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की रणनीति और कार्यकर्ताओं से तालमेल का दिखा असर

रुद्रपुर — जिला पंचायत चुनाव में प्रतापपुर (क्षेत्र संख्या 16) और दोपहरिया (क्षेत्र संख्या 15) से दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लेकर भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की। इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में रहे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिनकी कुशल रणनीति, राजनीतिक सूझबूझ और कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत तालमेल ने भाजपा के लिए यह महत्वपूर्ण बढ़त सुनिश्चित की।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला शुक्रवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। उनके नेतृत्व में जिला पंचायत क्षेत्र संख्या 16 प्रतापपुर से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर जितेंद्र गौतम के समर्थन में संजू देवी पत्नी नंदकिशोर एवं भीम सिंह पुत्र नंदकिशोर ने अपना नामांकन वापस लिया। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र संख्या 15 दोपहरिया से भाजपा प्रत्याशी जसविंदर सिंह उर्फ बंटी खुराना को राम प्रसाद पुत्र स्वर्गीय नन्हेंलाल एवं वीरेंद्र गंगवार पुत्र मुन्ना लाल ने समर्थन देते हुए नामांकन वापस ले लिया।
पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि यह भाजपा के प्रति जनता के विश्वास और हमारे संगठनात्मक एकजुटता का परिणाम है। हम सेवा, समर्पण और सुशासन की नीति के साथ काम कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से हम जिला पंचायत में भाजपा की स्थिति और मजबूत करेंगे।
पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन वापसी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की ओर बड़ा कदम बताया है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के प्रबंधन कौशल और कार्यकर्ताओं में उनकी गहरी पैठ ही इसके पीछे की मुख्य वजह है।
इस दौरान पंचायत चुनाव प्रभारी दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य, सह प्रभारी चंदन पांडे, मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share