
मुख्यमंत्री के नाम पर मेयर विकास शर्मा और नगर आयुक्त द्वारा गरीबों का उत्पीड़न – के पी गंगवार
रुद्रपुर/देहरादून : रुद्रपुर में नगर निगम के मेयर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल पर मुख्यमंत्री के नाम का सहारा लेकर धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने और गरीबों का उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष के पी गंगवार ने लगाए हैं।
गंगवार के अनुसार, मेयर द्वारा पहले भी एक धार्मिक स्थल को हटाकर करीब 7 एकड़ भूमि पर कब्जा किया जा चुका है। अब उन्होंने वर्ष 1980 से स्थापित मां काली मंदिर और बाबा भैरवनाथ मंदिर को भी ध्वस्त करने का प्रयास किया है। इस दौरान मंदिर की स्थापना करने वाले संत की समाधि को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वे पूजा करने पहुंचे तो निगम टीम ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जबरन मंदिर को गिराने का प्रयास किया गया। उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गंगवार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के नाम का दुरुपयोग कर प्रशासन को दबाव में लाया जा रहा है, जिसके चलते पूर्व में दर्ज मुकदमे और अवैध कब्जे की पुष्टि के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही।
गंगवार ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी है और क्षत्रिय कुर्मी महासभा, सरदार सेना समेत देशभर के कुर्मी संगठनों को भी अवगत कराया है। इन संगठनों ने मेयर की कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई न होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।
उन्होंने उत्तराखंड के दलित, पिछड़ा, ओबीसी और पर्वतीय समाज के लोगों से इस अन्याय के विरोध में एकजुट होने की अपील की है। उनका कहना है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो यह संघर्ष प्रदेश से निकलकर देशव्यापी जनआंदोलन का रूप ले सकता है।



