Breaking News

वार्ड 3 में धुआंधार प्रचार पर उतरे निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कश्यप

3 0
Share

काशीपुर संवाददाता। निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी मनीष कुमार कश्यप ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। मनीष ने अपने वार्ड 3 में घर घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। रविवार को वार्ड की महिलाओ सहित निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी मनीष कुमार कश्यप ने अपने वार्ड में धुआंधार प्रचार किया। इस दौरान निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव नारायण सिंह कश्यप व कश्यप महासभा के काशीपुर अध्यक्ष आसाराम ने भी निर्दलीय प्रत्याशी मनीष के पक्ष में वोट मांगे। वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कश्यप के युवा समर्थक व् बड़ी संख्या में उनके कार्यालय पर पहुंची महिलाये ने मनीष को सहयोग देने की बात कही। उनका कहना है। कि वार्ड 3 में मनीष ही अपने वार्ड की समस्याओ से निजात दिला सकते है। मनीष कश्यप का सीधे तौर पर कहे तो भाजपा से पार्षद प्रत्याशी अनिल कुमार से टक्कर मान रहे है। इधर धीरे धीरे मनीष कश्यप का जनाधार बढ़ता ही जा रहा है। उनका कहना हें। कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। मनीष कुमार कश्यप ने कहा कि अपने वार्ड 3 से जनता मुझे चुनती है। तो वह साफ और स्वच्छ वार्ड 3 को बनाएंगे। ये उनकी प्राथमिकता में है। प्रचार के दौरान कश्यप महासभा अध्यक्ष काशीपुर आसाराम,जयविंदर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष निषाद पार्टी उत्तराखंड,नारायण सिंह कश्यप प्रदेश सचिव निषाद पार्टी उत्तराखंड,उषा शांति, अंकित, सीमा, लता देवी, तारा देवी, मुन्नी देवी, पूनम, रत्नावती, पायल, सुमंत देवी, निकिता, इशिता, यशी, अनीता, गीता देवी, सोना ठाकुर, मीनाक्षी चौहान, सुनीता, आरती देवी, संधू ,बिना रानी, उर्मिला, बबीता, शकुंतला देवी, सुनीता,आदि मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share