Breaking News

रुद्रपुर पहुंचे सिंचाई विभाग सचिव युगल किशोर पंत ने डीएम ओर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक दिए आदेश निर्देश

0 0
Share

रुद्रपुर पहुंचे सिंचाई विभाग सचिव युगल किशोर पंत ने डीएम ओर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक दिए आदेश निर्देश

रूद्रपुर सचिव सिंचाई युगल किशोर पंत ने जिलाधिकारी व सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ जिला सभागार में उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश के मध्य सिंचाई विभाग की सम्पत्तियों के हस्तांत्रण सम्बन्धित बैठक लेते हुए जनपद में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की सिंचाई भूमियों का राजस्व विभाग के साथ दोबारा सर्वे करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सचिव सिंचाई को बताया कि हरिपुरा बौर जलाशय में सिल्ट जमा हो गया है जिससे जलाशय में पानी भण्डारण क्षमता कम हो गयी है। इसलिए जलाशय की डिसिल्टिंग कराना आवश्यक है। जिस पर सचिव ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को जलाशय डिसिल्टिंग कराने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा प्रस्ताव दो प्रकार से बनाया जाये। पहला प्रस्ताव जलाशय से सिल्ट को हटाने हेतु टेंडर करने का व दूसरा स्वंय जलाशय से सिल्ट निकालने का प्रस्ताव बनाकर भेजे। जिलाधिकारी ने मेलाघाट खटीमा में जगबूड़ा नदी से से हो रहे भू कटाव की जानकारी देते हुए जगबूड़ा नदी में बाढ़ सुरक्षा एव भू कटाव रोकने हेतु तटबन्ध बनाने हेतु धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होने बताया कि अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा उपरोक्त कार्य के लिए 4.80 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
अधीक्षण अभियंता सिंचाई ने बताया कि वर्ष 2021 में दोनो राज्यों के मुख्य अभियंताओं एवं अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त बैठक में सम्पत्तियों एवं दयित्वों के विभाजन प्रकरणों पर वार्ता की गयी तथा उत्तराखण्ड को हस्तान्त्रण की जाने वाली भूमि, भवनों का चिन्हिकरण की कार्यवाही की गयी। जिसमे उधमसिंह नगर में धौरा जलाशय, नानकसागर जलाशय, बैगुल जलाशय की भूमि कुल 8859.349 है0 में से 1854.274 है0 भूमि वन विभाग, व 70.198 है0 भूमि राजस्व विभाग को हस्तान्त्रित की जा चुकी है। जबकि सिंचाई विभाग द्वारा 354.374 है0 भूमि की मांग प्रस्तुत की गयी। जिसके सापेक्ष सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 332.748 है0 भूमि व 198 भवनों में से 48 भवनों के हस्तान्त्रण पर सहमति व्यक्त की गयी जो आतिथि तक अपेक्षित है। सचिव सिंचाई ने जनपद में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की भूमियों का राजस्व विभाग के साथ दोबारा सर्वे करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य अभियंता सिंचाई कुमांऊ संजय कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता पीके दीक्षित, एमपी खरे, अधिशासी अभियंता आनन्द सिंह नेगी, बीएस डांगी, एके जौन, सहायक अभियंता पंकज ढौडियाल, हरीश चन्द्र, राकेश यादव आदि मौजूद थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share