Breaking News

कबड्डी जोनल लेवल टूर्नामेंट में जेसीज की टीम का शानदार प्रदर्शन

0 0
Share

कबड्डी जोनल लेवल टूर्नामेंट में जेसीज की टीम का शानदार प्रदर्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिवर्ष खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिकाओं के द्वारा विभिन्न आयु वर्गों के अंतर्गत अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाता है। जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की बालिकाओं की टीम ने 19 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत 19वें सीबीएसई द्वारा आयोजित कबड्डी के जोनल लेवल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन सरस्वती पब्लिक स्कूल, मेरठ में 12 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक किया गया। जिसमें देहरादून मंडल के 22 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था।

विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विजेता प्रतिभागियों तथा उनके प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों के टीम वर्क, धैर्य और साहस को प्रदर्शित करती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने में सहायता करती हैं। जिससे उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अनेक अवसर प्राप्त होते हैं। विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पंत, प्रधानाचार्य श्री आर. डी शर्मा सहित अनुभाग प्रमुखों एवं समस्त शिक्षकों ने विजयी प्रतिभागियो को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share