
कोतवाली रुद्रपुर पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी जानलेवा हमले के दो अभियुक्त घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार सहित पुलिस गिरफ्त में
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिह नगर, व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रूद्रपुर के आदेशानुसार कोतवाली रूद्रपुर के अभियोगो में वांछित अभियुक्तगणो की तत्काल गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर श्री मनोज रतूडी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । जिस पर पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 20-07-2025 को कोतवाली रूद्रपुर में पंजीकृत मुकदमा FIR NO-364/2025 धारा-109 BNS बनाम- मलकीत सिह आदि में वांछित अभियुक्त मलकीत सिह पुत्र गुरसेवक सिह निवासी- आर्दश कॉलोनी रेनबो स्कूल के सामने रूद्रपुर ऊधम सिह नगर को आर्दश कालोनी रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मलकीत सिह की निशानदेही पर उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त चापड को भी मलिक कालोनी रूद्रपुर से बरामद किया गया तथा अभियोग में धारा- 109,3(5), 351(2),352 BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी इसी अभियोग में वांछित दूसरे अभियुक्त जपनीत सिह ऊर्फ सिद्धू पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी-ईश्वर कॉलोनी रूद्रपुर ऊधम सिह नगर को आज दिनांक 21-07-2025 को भी आर्दश कालोनी रूद्रपुर ऊधम सिह नगर से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण उक्त अभियुक्तगणो के द्वारा दिनांक-16-07-2025 को मलिक कालोनी लियो जिम के सामने धीरज जोशी पुत्र खष्टी बल्लभ जोशी निवासी- नैना कालोनी रूद्रपुर ऊधम सिह नगर से पूर्व में हुई गाली गलौज की रंजीश को लेकर धारदार चापड से धीरज जोशी की गर्दन में कई वार किये थे जिसे धीरज जोशी के द्वारा अपना हाथ लगाकर बचाव किया तो धीरज जोशी का बाया हाथ पर गम्भीर चोट लग गई । जिस सम्बन्ध में दिनांक 17-07-2025 को घायल धीरज जोशी के पिता खष्टी बल्लभ जोशी की तहरीर पर कोतवाली रूद्रपुर में मुकदमा FIR NO-364/2025 धारा-109 BNS पंजीकृत हुआ था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1 मलकीत सिह पुत्र गुरसेवक सिह निवासी- आर्दश कॉलोनी रेनबो स्कूल के सामने रूद्रपुर ऊधम सिह नगर
2- जपनीत सिह ऊर्फ सिद्धू पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी-ईश्वर कॉलोनी रूद्रपुर ऊधमसिहनगर
बरामदगी- घटना में प्रयुक्त एक अदद चापड़
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी
2- SSI नवीन बुधानी
3- SI होशियार सिह
4- का0 1038 दिनेश सिह



