Breaking News

बारामुला मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल सूरज सिंह नेगी शहीद, कोटद्वार में दी गई अंतिम विदाई

0 0
Share

बारामुला मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल सूरज सिंह नेगी शहीद, कोटद्वार में दी गई अंतिम विदाई

(ख़बरीलाल ख़ोज) कोटद्वार (गढ़वाल) : जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड का एक और वीर पुत्र देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। कोटद्वार के लालपुर निवासी राइफलमैन सूरज सिंह नेगी (25 वर्ष) ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन से कोटद्वार पहुंचा तो पूरे क्षेत्र में शोक और गर्व की लहर दौड़ गई।

सेना अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और परिजन पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उपस्थित रहे। लालपुर स्थित उनके आवास पर लोगों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

ग्राम पंचायत लालपुर के वार्ड-19 पार्षद नेत्र मोहन असवाल ने बताया कि सूरज सिंह नेगी, प्रेम सिंह के छोटे पुत्र थे। वह वर्ष 2021 में भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। दो भाइयों में सबसे छोटे सूरज अविवाहित थे।

परिजनों के अनुसार, सूरज सितंबर माह में ही छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी बटालियन का तबादला रुड़की होने वाला था, लेकिन इस बीच बारामुला क्षेत्र में हुई क्रॉस फायरिंग में उन्होंने वीरगति प्राप्त की।

सूरज सिंह के बलिदान की खबर मिलते ही उनके गांव लालपुर में मातम पसर गया। पूरा क्षेत्र इस वीर सपूत की शहादत पर गर्व महसूस कर रहा है। शहीद के घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, हर आंख नम थी और होंठों पर एक ही वाक्य — “जय हिंद, वीर सूरज अमर रहें”।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share