
रूद्रपुर। रुद्रपुर में सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में होली का उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर आशा राणा द्वारा नए वोटर छात्र-छात्राओं से आह्वान किया गया कि वह सुरक्षित होली पर्व मनाने के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ साथ महिलाओं, दिव्यांगों तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्रा तथा स्टाफ उपस्थित रहे।
About Post Author
editorkhabrilal



