Breaking News

श्रमिकों को न्याय दिलाने को आगे आए महापौर

0 0
Share

श्रमिकों को न्याय दिलाने को आगे आए महापौर

– श्रमिकों की पीड़ा पर जताई चिंता, एएलसी से की वार्ता

 

रुद्रपुर। सिडकुल स्थित अपेक्स बिल्डसिस कंपनी से निकाले गए श्रमिकों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर विकास शर्मा से मुलाकात की और अपनी व्यथा साझा कीं। श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर श्रम कानूनों के उल्लंघन और श्रमिकों के शोषण का आरोप लगाया।

 

प्रतिनिधिमंडल ने महापौर को अवगत कराया कि वे सिडकुल के सेक्टर 11 में स्थित अपेक्स बिल्डसिस कंपनी में कार्यरत थे। वर्ष 2017 में कंपनी के बंद होने के बाद उसका अधिग्रहण जसमित डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया, जिसमें नियमानुसार सभी पूर्व श्रमिकों को कार्य पर बनाए रखने का आश्वासन दिया गया था। कंपनी में वर्षों से मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। अब जबकि प्लांट दोबारा शुरू हो चुका है, प्रबंधन पुराने करीब 100 श्रमिकों को दरकिनार कर नए श्रमिकों की भर्ती कर रहा है।

 

श्रमिकों ने बताया कि इस संबंध में श्रम विभाग से शिकायत की गई, जिस पर उप श्रमायुक्त ने फैक्ट्री प्रबंधन को समझौता वार्ता के लिए बुलाया, परंतु दोनों ही बार कंपनी प्रबंधन उपस्थित नहीं हुआ। इसके बावजूद विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। रोजगार छिनने से श्रमिकों के समक्ष आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

 

श्रमिकों की व्यथा सुनने के बाद महापौर ने मामले में सहानुभूति जताते हुए उप श्रमायुक्त अरविंद सैनी से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने मामले में हस्तक्षेप कर श्रमिकों को न्याय दिलाने को कहा। महापौर ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, श्रमिकों को उनका हक मिलना ही चाहिए।

 

एएलसी अरविंद सैनी ने श्रमिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रबंधन और श्रमिकों के बीच समझौते के लिए पहले भी प्रयास किए गए हैं। अब एक बार फिर 8 अगस्त को वार्ता के लिए प्रबंधन को बुलाया गया है। यदि इस बार भी प्रबंधन ने अनदेखी की तो श्रमिकों के हित में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

महापौर से मिलने वालों में मदन शर्मा, दिनेश कुमार, राकेश गंगवार, बुद्धसेन, हीरा लाल सागर, उपेंद्र राय, प्रदीप, घनश्याम, जयदेव, सत्यदीप मंडल, राम विलास, सत्यजीत, पुरुषोत्तम शर्मा और संतोष सिंह आदि शामिल रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share