Breaking News

महापौर ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को किया सम्मानित,रक्तदान मानवता की सच्ची सेवाः विकास शर्मा

0 0
Share

( ख़बरीलाल ख़ोज ) रूद्रपुर: सामाजिक संस्था रूद्रपुर सांस्कृतिक मंच की ओर से पांच मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का महापौर विकास शर्मा ने शुभारम्भ किया। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले महादानियों का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया।

महापौर विकास शर्मा ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने पर रूद्रपुर सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष अमित बांगा, महामंत्री मोहित बत्रा और कोषाध्यक्ष रितेश मनोचा सहित पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो जाए। आपका एक यूनिट ब्लड किसी दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थिति में किसी की जान बचा सकता है। रक्तदान करना महापुण्य का काम है इसके माध्यम से हम ऐसे ना जाने कितने अपरिचित लोगों की भी जान बचा सकते हैं जिनसे हमारा कोई नाता नहीं होता है। एक सभ्य और जागरूक समाज में रक्तदान की प्रथा सकारात्मक विश्वास पैदा करती है।

रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि कुछ जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में हमारा योगदान जरूर हो जाता है और इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता। महापौर ने कहा लोगों में इस बात का काफी भ्रम रहता है कि रक्तदान करने से उनके शरीर में कमजोरी आ जाएगी और स्वास्थ्य पर काफी खराब असर पड़ेगा पर ऐसा कुछ नहीं है जो रक्तदान हम दान करते है वह कुछ ही घंटों में दोबारा से हमारे शरीर में बन जाता है । डाक्टर तो यहां तक कहते हैं कि नियमित रक्तदान करने से हार्ट अटैक या हार्ट की बीमारियां, मोटापा या वजन, उच्च कोलेस्ट्रॉल,उच्च रक्तचाप कम होता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इस दौरान महापौर ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि विकास शर्मा का रूद्रपुर सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष अमित बांगा, महामंत्री मोहित बत्रा और कोषाध्यक्ष रितेश मनोचा सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। अध्यक्ष अमित बांगा ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है, भविष्य में भी समाज हित में इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया।

रक्तदान शिविर में केवल कृष्ण बतरा, सुधांशु गावा, पार्षद चिराग कालरा, आशीष चानना, राजेश कामरा, सोनू चावला, जतिन नागपाल, सोनू खुराना, सिद्धार्थ सरदाना, निखिल चंडोक, राकेश सुखीजा, बंशी बब्बर, सचिन गुम्बर, रोहित गुम्बर, विशाल गुम्बर, सुमित बांगा, विशाल भुड्डी, सचिन तनेजा, गौरव तनेजा, गौरव बत्रा, विवेक कालरा समेत तमाम लोग मौजूद थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share