Breaking News

महापौर ने सफाई कर्मियों को दी राहत – भीषण गर्मी को देखते हुए बदली काम की शिफ्ट

0 0
Share

महापौर ने सफाई कर्मियों को दी राहत

– भीषण गर्मी को देखते हुए बदली काम की शिफ्ट

रूद्रपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए सफाई कर्मियों के लिए काम की शिफ्ट का समय बदलने की मांग को लेकर देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ ने महापौर विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपकर राहत देने की मांग की। जिस पर महापौर ने सफाई कर्मियों की सफाई कर्मियों की मांग के अनुरूप सफाई कर्मियों के लिए काम की शिफ्ट प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक करने के निर्देश दिये।

बता दें भीषण गर्मी में सफाई कर्मियों को राहत देने के लिए पिछले दिनों राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह ने भी शहरी विकास निदेशालय से सफाई कर्मचारियों की एक पारी प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक निर्धारित करने का अनुरोध किया था। बुधवार को देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने महापौर विकास शर्मा के समक्ष उक्त मुद्दा उठाते हुए भीषण गर्मी को देखते हुए सफाई कर्मियों को राहत दिलाने की मांग की। जिस पर महापौर ने सफाई कर्मियों के हित में सफाई के लिए सुबह की पारी 5 बजे से 10 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7 बजे तक करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। इस दौरान महापौर ने कहा कि सफाई कर्मी नगर निगम परिवार का हिस्सा है और उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता के साथ साथ नगर निगम कर्मियों के स्वास्थ्य की रक्षा करना भी जरूरी है। पिछले दिनों पर्यावरण मित्रों की सेहत की चिंता करते हुए निगम की ओर से ग्लूकोज व अन्य सामान वितरित किया गया था। आगे भी जरूरत पड़ने पर सफाई कर्मियों को हर संभव मदद दी जायेगी।

इस अवसर पर देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश राजोरिया, संदीप आजाद, संदीप आजाद, सूरज आजाद, राजपाल, मुकेश भगत, अजय, विक्की, अनिल आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share