Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ग्राम मलसा में किया जनसंपर्क भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के समर्थन में मांगा जनादेश

0 0
Share

महापौर विकास शर्मा ने ग्राम मलसा में किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के समर्थन में मांगा जनादेश

रूद्रपुर। किच्छा विधानसभा अंतर्गत ग्राम मलसा में भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए महापौर विकास शर्मा ने जिला पंचायत 14 कुरैया सीट से भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के समर्थन में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भाजपा के चुनाव चिन्ह ‘उगता सूरज’ के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुनावों में भी भाजपा की लहर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है और गांव-गांव में भाजपा की स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी की जीत से क्षेत्र में विकास की रफ्रतार और तेज होगी।

महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने गांवों में विकास की जो गंगा बहाई है, उसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। यही कारण है कि इस बार पंचायत चुनाव में माहौल पूरी तरह भाजपा के पक्ष में बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोमल चौधरी के रूप में एक स्वच्छ और निर्विवाद छवि वाली प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, जिन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

महापौर ने इस मौके पर प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि चाहे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य या महिला सशक्तिकरण की बात हो भाजपा सरकार ने हर मोर्चे पर उल्लेऽनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गांवों की उन्नति के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है और पार्टी की जीत से ग्रामीण अंचलों को सशक्त और समृद्ध बनाने के प्रयासों को और बल मिलेगा।

जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह महापौर का स्वागत भी किया गया और ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, उपेंद्र चौधरी, शिव चावला, हरीश शर्मा, पंकज माधव शर्मा, सचिन कमरा, हरजीत राठी, धीरेंद्र मिश्रा, गोपाल पटेल, बिट्टू चौहान, विजय तोमर, मोर सिंह यादव, जितेंद्र संधू, नरेश मिश्रा, सुरेश कोली सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share