
लिनचोली : क्षेत्र में लापता दंपति सकुशल बरामद, SDRF टीम का सराहनीय कार्य
आज प्रातःकाल में लिनचोली क्षेत्र से एक चिंताजनक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बंगाल से आए एक दंपति के लापता होने की खबर थी। सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की लिनचोली टीम तुरंत हरकत में आई और सर्चिंग अभियान शुरू किया गया।
टीम ने विषम परिस्थितियों में भी तत्परता से कार्य करते हुए व्यापक खोजबीन की। कुछ समय की तलाश के बाद दोनों यात्री सकुशल पाए गए। SDRF टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें उनके परिजनों और सहयात्रियों से मिलवाया।
इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए SDRF टीम की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की जा रही है।
About Post Author
editorkhabrilal



