Breaking News

दीपक बाली को मेयर बनाने से ही होगा काशीपुर का विकास: नरेश बंसल

0 0
Share

काशीपुर। गिरीताल चौक स्थित संस्कृति ग्रीन में भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को समर्थन दे दिया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश संरक्षक और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी प्रतिभाग करने पहुंचे । आपको बता दें कि आज इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज का समायोजन व अग्र वैश्य समाज का भवन बनाना रहा। आगामी 25 से 27 जनवरी तक एक महायज्ञ का आयोजन भी वैश्य समाज द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर आज इस बैठक में चर्चा की गई। इन सभी चर्चाओं के साथ ही राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा आगामी दिनों आने वाले चुनाव में किस प्रकार से वैश्य समाज की भूमिका रहेगी इस पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही आपको बता दे प्रदेश संरक्षक नरेश बंसल द्वारा समस्त वैश्य समाज के जनों से संगठित होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। उनके द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार से पूरे देश में नरेंद्र मोदी व उत्तराखंड में धामी की सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है उसी प्रकार से तृतीय इंजन के रूप में काशीपुर में कमल खिलाने की आवश्यकता है जिससे काशीपुर का विकास तेजी पकड़ सके और प्रति एक जन तक काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में समस्त वैश्य समाज के लोगों से रायशुमारी कर प्रदेश संरक्षक नरेश बंसल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को भी मौके पर बुलाया गया। वहीं बीजेपी मेयर प्रत्याशी दीपक बाली द्वारा समस्त वैश्य समाज के लोगों के समक्ष अपने विचार एवं विजन रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल द्वारा प्रदेश संरक्षक नरेश बंसल, प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग, कुमाऊं अध्यक्ष शक्ति प्रकाश अग्रवाल, महानगर काशीपुर उपाध्यक्ष रिचेंद्र रस्तोगी, महासचिव काशीपुर गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित शंकर अग्रवाल, संरक्षक रामचंद्र अग्रवाल, सौरव अग्रवाल सीए, बीपी गोयल, बांके बिहारी गोयंका, उदित अग्रवाल मैंथा की तरफ से सभी वैश्य समाज के लोगों का आज की बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया। साथ ही सभी वैश्य समाज के लोगों से आग्रह किया गया कि वैश्य समाज के लोग सभी भारतीय वैश्य महासंघ की सदस्यता ग्रहण कर एकजुट होकर वैश्य समाज के हित के लिए कार्य करें और आगे भी ऐसे संगठित होकर अपनी एकता एवं अखंडता का परिचय दें। इस दौरान मंच की कमान नरेश बंसल, डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल, देवेंद्र जिंदल, राकेश गुप्ता, योगेश बिश्नोई, मनोज अग्रवाल, अखिलेश रस्तोगी, योगेश जैन, राजेंद्र माहेश्वरी द्वारा संभाली गई।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share