
*ओवरलोड टेंपो/टुकटुक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान ओवरलोडिंग करते पाए गए सात टेंपो और दो तो टुकटुक(ई रिक्शा) सीज*
* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के निर्देश पर जनपद में टेंपो/टुकटुक में क्षमता से अधिक सवारी ढोकर ले जाने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आज प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा इंदिरा चौक एवं तेल मिल तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें क्षमता से अधिक सवारी ढोकर ले जा रहे 7 टेंपो व 2 टुकटुक सीज किए गए*
*कोतवाली पुलिस द्वारा सभी टेंपो/टुकटुक यूनियन एवं चालकों से अपील की है की निर्धारित क्षमता में ही सवारी ले जाएं ओवरलोड ना चलाएं क्षमता से अधिक सवारी ढोने वाले तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टुकटुक चालकों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।*



