Breaking News

पिथौरागढ़ः पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में, 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

0 0
Share

प्रयाग भारत, पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिथौरागढ़ पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जिसमें SOG और कोतवाली पुलिस की टीम ने 116.73 ग्राम हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं, पकड़ी गई हीरोइन की कीमत 35,01,900 रुपए बताई जा रही है और इस मामले में लिप्त एक अभियुक्त को पुलिस के द्वारा पहले गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब हो कि 5 फरवरी को खड़कोट निवासी चुड़ामड़ी जोशी से दो युवक खड़कोट नौले के पास उनका थैला छीनकर भाग गए थे। जिसमें पैसे वह अन्य दस्तावेज थे। जिस आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान मुकदमे में धारा 317 की बढ़ोतरी की गई। वहीं, संबंधित मामले में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त मुजम्मिल अंसारी के पास से 33.66 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी तथा 21600 नगद भी बरामद किए गए थे। जिसके आधार पर उसके विरुद्ध धारा 8 /21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति नीरज सार्की का नाम प्रकाश में था जो फरार चल रहा था।

वहीं, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा  सीसीटीवी खंगाले गए तथा गहन जानकारी के बाद फरार अभियुक्त नीरज सार्की की विगत दिन घाट से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया की पुलिस के द्वारा जनपद में हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *