
अहमदाबाद मे घायल व्यक्ति से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी –
देहरादून-अहमदाबाद मे ज़िंदा बच्चे व्यक्ति से मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में जिंदा बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार से PM मोदी ने शुक्रवार को मुलाकात की। रमेश हादसे में घायल हैं और सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।
रमेश ने कहा, PM ने उनका हालचाल जाना और पूछा कि हादसा कैसे हुआ। रमेश प्लेन की 11A सीट पर बैठे थे। हादसे के बाद वे घटनास्थल से खुद बाहर निकले।
रमेश ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकला।’ उन्होंने बताया कि विमान जैसे ही गिरा, उनकी तरफ का दरवाजा टूटकर अलग हो गया। तभी वे अपनी सीटबेल्ट खोलकर बाहर भाग आए।
About Post Author
editorkhabrilal



