Breaking News

काशीपुर में जुलूस-ए-मोहम्मदी साजो अकीदत से निकला जा रहा

0 0
Share

काशीपुर में जुलूस-ए-मोहम्मदी साजो अकीदत से निकला जा रहा

काशीपुर। इस्लामी महीने 12 रविउल अव्वल के मुबारक मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी आज यहां साजो अकीदत से निकला जा रहा है। आज के दिन पैगंबर-ए-कायनात की आमद पर मुस्लिम समाज अपने घर व दुकानों और गली मोहल्ले को करीने से सजाते हुए खुशियों से सराबोर है। मुस्लिम समाज यूं तो आज का दिन हर बार ईदमिलादुन्नबी पर्व के तौर पर मनाते हुए जुलूस निकालता आ रहा है लेकिन इस बार पैगंबर-ए-कायनात हजरत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की आमद के 1500 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस मर्तबा जुलूस-ए-मुहम्मदी को ज्यादा हर्षोल्लास के साथ निकाला जा रहा है। काशीपुर में उक्त जुलूस हर साल की तरह इस साल भी मौहल्ला अल्लीखां से शुरू हुआ, जो मौहल्ला थानासाबिक से होता हुआ मौहल्ला बांसफोड़ान, महेशपुरा मुरादाबाद रोड, स्टेशन रोड से होते हुए एमपी चौक पहुंचेगा। यहां अन्य स्थानों से आने वाली झांकियों के मिलन के बाद मुख्य बाजार होते हुए पुनः अल्लीखां पहुंचेगा। यहां करबला मैदान में जुलूस का समापन किया जाएगा। साजो अकीदत से निकाले जा रहे जुलूस-ए-मुहम्मदी का जगह-जगह दिली इस्तकबाल कर जुलूस में शामिल लोगों को फल, मिठाई आदि वितरित कर फूलमालाओं से उनका स्वागत किया जा रहा है। मुख्य चौराहे पर महानगर कांग्रेस कमेटी, न्यू आजाद ठेला खोखा कल्याण समिति व जनजीवन उत्थान समिति द्वारा जुलूस का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि त्यौहार धार्मिक एकता के परिचायक हैं, जो हमें आपस में मिलजुल कर रहना सिखाते हैं। जनजीवन उत्थान समिति अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि आज का दिन सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक है तथा विश्व शांति और बंधुत्व का संदेश देता है। न्यू आजाद ठेला खोखा कल्याण समिति अध्यक्ष इलियास माहीगीर ने सभी को ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की। स्वागत करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, मनोज अग्रवाल, संजय चतुर्वेदी, अर्पित मेहरोत्रा, जितेंद्र सरस्वती, भास्कर त्यागी एडवोकेट, सैयद आसिफ अली, अलका पाल आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं, कांग्रेसी नेता शफीक अहमद अंसारी ने महेशपुरा रोड स्थित अपने शटरिंग प्रतिष्ठान पर परिवार सहित जुलूस-ए-मुहम्मदी का जोरदार खैरमखदम किया। उधर, जुलूस में तमाम मस्जिदों के इमाम और शहर के उलेमाओं के साथ ही जुलूस ए मुहम्मदी कमेटी अध्यक्ष राजा शब्बीर, हसीन खान, मौ. हसन नूरी, शफीक अंसारी, शमशुद्दीन, करबला कमेटी अध्यक्ष रफी खान, पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष शाहिद हुसैन मंसूरी, सय्यद माजिद अली, डा. अब्दुल शकील, डॉ. एमए राहुल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। जुलूस-ए-मुहम्मदी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share