Breaking News

जनता से किए वादे मेरा संकल्प, सड़को के पॉट होल्स भरने से शुरुवात :- दीपक बाली

0 0
Share

संवाददाता आकाश गुप्ता 

काशीपुर। नगर निगम चुनाव में जनता से किये गये वादों को मूर्तरूप देने के लिए नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली आज मैदान में उतर पड़े। उन्होंने रामलीला ग्राउंड के सामने विकास का खाका खींचते हुए फीता काटकर अपने संकल्प अभियान की शुरूआत की। साथ ही कहा कि काशीपुर वासियों को गड्ढा मुक्त सड़कें उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। बताते चलें कि‌ मेयर बनने से पहले भाजपा नेता दीपक बाली ने जनता से वादे नहीं किये थे बल्कि संकल्प लिया था, काशीपुर के बहुमुखी विकास का। अपने उन्हीं संकल्पों को पूरा करने के लिए वह आज एक्शन में नजर आये। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर उन्हें नमन करने के उपरांत दीपक बाली ने रामलीला ग्राउंड के सामने फीता काट कर नगर व क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने की मुहिम शुरू की। नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने बताया कि आम जनता के साथ ही एआरटीओ काशीपुर की टीम, एनएच व नगर निगम के अधिकारियों के साथ सड़कों के पॉट होल्स भरने का कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य में खालसा फाउंडेशन की टीम के साथ वे स्वयं भी श्रमदान करेंगे। श्री बाली ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान शुरू की गई यह मुहिम सड़क सुरक्षा के प्रति भी समर्पित रहेगी। आज के कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली, एआरटीओ विमल पाण्डे, नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, एनएच के जेई सुमित वर्मा व रंजीत बहादुर, एनएच के ठेकेदार जयेन्द्र शर्मा, खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और उनकी टीम में शामिल जगमोहन बंटी, विजय कुमार, संयोग चावला, विजय कुमार, हरदीप सिंह, हरिओम, भाजपा पदाधिकारी बिट्टू राणा, अमित नारंग, साहब सिंह, दिनेश नेगी चौ. समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, पवित्र शर्मा, उदित अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, लवीश अरोरा, शोभित गुड़िया, पुष्कर बिष्ट, मुकेश जोशी व चौ. विजय पाल राधा चौहान आदि मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share