
ख़बरीलाल ख़ोज ( मनीश बावा ):अजब गजब उत्तराखंड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस समय एक पत्र कार्यरत ई0 जयप्रकाश,अपर अभियंता की सेवा पुस्तक खो जाने का सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है,आपको बता दें उत्तराखंड के लोहाघाट में कार्यरत जयप्रकाश अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तक अलमारी से खो गई,पुस्तिका को जाने को लेकर विभाग द्वारा एक अजब और गजब हैरान कर देने वाला पत्र सोशल मीडिया पर काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है बात करें पत्र की तो पत्र में देवियों के आस्था को आधार बनाकर अपने घरों से दो-दो मुट्ठी चावल मांग कर किसी मंदिर में न्याय देवता से न्याय की मांग करने की बात कर रहे है, पत्र में कार्यालय स्टाफ को अपने घर से दो मुट्ठी चावल लाकर जयप्रकाश सहायक अभियंता को उपलब्ध कराना दर्शया गया है
इस वायरल पत्र की पुष्टि खवरीलाल खोज नहीं करता है



