Breaking News

त्योहारी सीजन में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

0 0
Share

त्योहारी सीजन में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

– गांधी पार्क में शिफ्ट होगा अस्थायी बाजार

– महापौर ने पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के साथ बनाई रणनीति

– बैठक में कई अहम निर्णय, अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई

 

रूद्रपुर। शहर में हर साल त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ते ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने इस बार कमर कस ली है। सोमवार को नगर निगम कार्यालय में महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस, यातायात विभाग, सीपीयू, व्यापार मंडल और ठेली-फड़ व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

 

बैठक का मुख्य उद्देश्य दीपावली और अन्य आगामी त्योहारों के दौरान शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना और बाजार क्षेत्रों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करना रहा। बैठक में सभी पक्षों से सुझाव आमंत्रित किए गए और विस्तृत चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि इस बार दीपावली पर मुख्य बाजार में लगने वाले अस्थायी ठेली-फड़ बाजार को गांधी पार्क में स्थानांतरित किया जाएगा। महापौर ने स्पष्ट किया कि बाजार में दुकान लगाने की अनुमति केवल स्थानीय पंजीकृत व्यापारियों को ही दी जाएगी। बाहरी व्यापारियों को इस बार दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

नगर निगम द्वारा सभी अस्थायी व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। बिना पंजीकरण के दुकान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के उपरांत दुकानों का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

 

बाजार में लागू होगी नो एंट्री, अतिक्रमण पर सख्ती

 

त्योहारों को देखते हुए मुख्य बाजार क्षेत्र में शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चारपहिया वाहनों की नो एंट्री लागू की जाएगी। साथ ही, गांधी पार्क में व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए बाजार की सड़कों के दोनों ओर सफेद पट्टी लगाई जाएगी, जिसके बाहर न तो वाहन पार्क किए जा सकेंगे और न ही कोई अतिक्रमण सहन किया जाएगा। संयुक्त टीम मंगलवार शाम को पूरे बाजार क्षेत्र का सर्वे और चिन्हीकरण करेगी, जिसमें पुलिस और व्यापार मंडल की टीम भी शामिल रहेगी। यह अभियान काशीपुर बाइपास रोड से शुरू किया जाएगा।

 

अतिक्रमण की रोजाना होगी निगरानी, बनेगी संयुक्त टीम

 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बार-बार हिदायत देने के बावजूद कई दुकानदार पुनः अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। इससे निपटने के लिए नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जाएगी, जो प्रतिदिन बाजार क्षेत्रों और प्रमुख सड़कों का निरीक्षण करेगी। जहां भी ठेली-फड़ या दुकानों का सामान सड़कों पर पाया जाएगा, वहां त्वरित कार्रवाई करते हुए चालान और सामान जब्ती की जाएगी।

 

महापौर ने मांगा जन सहयोग

 

महापौर विकास शर्मा ने बैठक में कहा कि शहर में यातायात जाम की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। विशेषकर त्योहारी सीजन में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है। नगर निगम इसे नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयासरत है और इस बार सभी संबंधित विभागों एवं व्यापार मंडलों को विश्वास में लेकर ठोस रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जो व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं, वे केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि जनहित में हैं। यदि शहरवासी सहयोग करें तो व्यवस्था को दुरुस्त करना कोई कठिन कार्य नहीं होगा। महापौर ने आम जनता और व्यापारियों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करें और शहर को जाम मुक्त बनाने में योगदान दें।

 

बैठक में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, सीओ प्रशांत कुमार, यातायात निरीक्षक नरेन्द्र कुमार आर्य, चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, देवेन्द्र कुमार, देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, मुख्य बाजार के पार्षद चिराग कालड़ा, पारस चुघ, राजेश कामरा, राजेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, संदीप कुमार, मनोज कुमार और प्रमोद कुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share