Breaking News

उत्तरकाशी मे अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

0 0
Share

उत्तरकाशी मे अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने के बाद राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है. भारतीय सेना, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं. अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के अनुसार, स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर लगातार जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी से संपर्क में है ताकि हालात पर नजर रखी जा सके और आवश्यक संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जा सकें.

उत्तरकाशी बादल फटने की घटना के बाद भारतीय वायुसेना के चिनूक, Mi-17 V5, ALH और चीता हेलिकॉप्टर चंडीगढ़ एयर बेस पर सक्रिय स्टैंडबाय पर हैं. अधिकारियों के मुताबिक, ये हेलिकॉप्टर आवश्यक उपकरण और राहत सामग्री के साथ पूरी तरह तैयार हैं और प्रभावित क्षेत्रों में मौसम साफ होते ही उड़ान भरेंगे. वायुसेना का कहना है कि जैसे ही मौसम की स्थिति अनुकूल होगी, हेलिकॉप्टर तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना कर दिए जाएंगे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share