
गदरपुर संवाददाता गौरव बत्रा। नगर के वार्ड नं 5 का चुनाव बहुत ही दिलचस्प रहा क्यों कि नगर के वार्ड 5 से चुनाव लड़ने वाले परमजीत सिंह पम्मा भाजपा के ऐसे प्रत्याशी साबित हुए जिनकी जीत को लेकर पूरा वार्ड आश्वस्त था।परंतु चुनाव के बढ़ते कदमो ने परमजीत सिंह पम्मा की मुश्किलों को बढ़ाना शुरू कर दिया।क्यों कि सामने से निर्दलीय एवं कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने पूरे दमखम से चुनाव को लड़ा।ऐसे में वार्ड के युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता रोहित कम्बोज ने परमजीत सिंह पम्मा की जीत का श्रेय वार्ड की जनता को तो दिया ही साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष गुँजन सुखीजा के कुशल नेतृत्व एवं दिशा निर्देशों से कुशल रणनीति तैयार की गई जिस से परमजीत सिंह पम्मा इस चुनाव में विजयी हुए।रोहित कम्बोज ने बताया कि इस चुनाव में पूर्व पालिकाध्यक्ष से लेकर बड़े बड़े भाजपा के नेताओ ने भी परमजीत सिंह पम्मा को हराने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन कामयाब नही हो पाए।वार्डवासियों का कहना है वार्ड में रोहित कम्बोज ने पूरे चुनाव की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और दिनरात एक करके पम्मा को जीत दिलाई ।वही जिलाध्यक्ष गुँजन सुखीजा ने भी रोहित कम्बोज को सफल मेहनत और परमजीत सिंह पम्मा की जीत की बधाई दी।



