
प्रयाग भारत, उत्तराखंड: के ऋषिकेश में चीला नहर में डूब रहे तीन युवकों (दोस्तों) को बचाने नहर में कूदा सन्यासी लापता है। प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन दोस्त चीला के समीप नहर के किनारे बैठे थे। इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक नहर में गिर गया।
उसे बचाने उसके दो साथी नहर में गए तो वह भी डूबने लगे। वहां से गुजर रहे एक युवा संन्यासी ने इन पर्यटकों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। उसने दो युवकों को बाहर निकाला जबकि तीसरे युवक को बचाने की कोशिश में संन्यासी नहर में डूब गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह से तीसरे युवक को बाहर निकाला।
वहीं, लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि गंगा में डूबने वाला संन्यासी विनोद (24) मूलरूप से मैसूर कर्नाटक का रहने वाला है। वह हरिद्वार में रहता था। रविवार के रोज वह विंध्यवासिनी मंदिर यमकेश्वर के दर्शन करके लौट रहा था। इसके बाद उसे वीरभद्र महादेव होते हुए हरिद्वार लौटना था। इसी बीच उसके साथ यह हादसा हो गया।




Average Rating