Breaking News

वांछित अपराधियों के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली का अभियान जारी जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

0 0
Share

वांछित अपराधियों के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली का अभियान जारी जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधम सिह नगर के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय रूद्रपुर के निर्देशन में कोतवाली रूद्रपुर पुलिस टीम के द्वारा कोतवाली रूद्रपुर में पंजीकृत मुकदमा FIR NO- 238/2025 धारा- 109/351(2) 352 BNS में वांछित अभियुक्त गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी पुत्र स्व0 सेवा सिह निवासी- ग्रीन पार्क के पीछे डिबिडिबा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को दिनांक 15-08-2025 को काशीपुर बाईपास रोड रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी के द्वारा घटना में उसके द्वारा प्रयोग किये गये अवैध 315 बोर को तमंचे अभियुक्त गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी के द्वारा बरामद कराया गया है तथा अभियोग में धारा-3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।
उक्त अभियुक्त गुरप्रीत सिह उर्फ गोपी के द्वारा दिनांक 21-05-2025 को अपने साथी विक्रमजीत सिह ऊर्फ जोरा जट पुत्र प्रेम सिह निवासी- सुल्तानपुर विण्ड ग्राम पुरानी चौकी नहर वाला थाना जिला अमृतसर पंजाब के साथ मिलकर इन्द्रा कालोनी रूद्रपुर में अपने ताऊ के बेटे जगजीत सिह ऊर्फ मिन्टू के साथ पुरानी पारिवारिक रंजीश को लेकर उसे जाने से मारने की नियत से उसके घर पर आकर फायर किये थे । जिस सम्बन्ध में जगजीत सिह ऊर्फ मिन्टू के द्वारा उक्त अभियोग कोतवाली रूद्रपुर में पंजीकृत कराया था उक्त घटना के पश्चात उक्त गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी फरार हो गया था और अभियुक्त विक्रमजीत सिह ऊर्फ जोरा जट पूर्व में दिनांक23-05-2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी पुत्र स्व0 सेवा सिह निवासी- ग्रीन पार्क के पीछे डिबिडिबा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश

बरामदगी- 01 अदद तंमचा 315 बोर

अपराधिक इतिहास
1.FIR N 606/16 धारा 384/406 IPC
2.FIR N 238/25 धारा 109/351/352BNS
3.FIR N 567/24 धारा 3/25 A ACT

गिरफ्तारी टीम
1- प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी
2-वरिष्ठ उप निरी0 नवीन बुधानी
3-उप निरी0 होशियार सिह
4-उप निरी0 धीरज टम्टा
5-का0 699 विरेन्द्र सिह
6 का. शंकर भट्ट

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share