
रुद्रपुर : मेट्रोपोलिस सोसाइटी में सुरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसाइटी के MRWA से जुड़े बाउंसरों ने रात के समय 60 वर्षीय बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड को शराब के नशे में बुरी तरह पीट दिया। हमला पहले मुक्कों से किया गया और फिर डंडों से बेहरहमी से मारते हुए घायल किया गया। घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड होने की बात सामने आई है।
सोसाइटी निवासियों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मेट्रोपोलिस कई विवादों में घिरी रही है। कुछ महीने पूर्व डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट का मामला भी चर्चा में रहा था। निवासियों का कहना है कि इन बाउंसरों को सुरक्षा कम, बदमाशी ज्यादा करने के लिए रखा गया लगता है।
निवासियों के अनुसार, यह सब MRWA के इशारों पर होता है, और आज भी आरोपित बाउंसरों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। उन्हें न तो नौकरी से निकाला गया, न ही पुलिस केस की जानकारी साझा की गई। इससे सोसाइटी में रहने वाले परिवारों में भारी रोष और भय का माहौल है।
अब देखने वाली बात है क्या प्रशासन इस वीडियो की जाँच कर कार्यवाही करेगा।
जल्द ही : Part – 2



