
समाजसेवी सुशील गाबा की पहल के बाद टूटी प्रशासन की नींद — ट्रांजिट कैंप में आबकारी विभाग की छापेमारी, दो गिरफ्तार
“ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत अवैध शराब पर कसा शिकंजा
रुद्रपुर: समाजसेवी सुशील गाबा द्वारा ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अवैध शराब और नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ उठाई गई आवाज़ के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आ गया। “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत आबकारी विभाग ने ट्रांजिट थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
हाल ही में परशुराम चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अवैध शराब की उपस्थिति सामने आई थी, जिससे क्षेत्रवासियों में रोष था। समाजसेवी सुशील गाबा ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इस मुद्दे को उठाया और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की थी।
जनभावना को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर छापेमारी की योजना बनाई। आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में जनपदीय परिवर्तन दल व क्षेत्र एक रुद्रपुर टीम का गठन किया गया।
🔹 कार्रवाई का विवरण
पहली दबिश जी ब्लॉक, परशुराम चौक स्थित एक आवासीय परिसर में दी गई। यहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर छापा मारा गया, जिसमें 350 पाउच (500 एमएल) और 100 पाउच (250 एमएल) की अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। टीम ने मौके से निर्मल पुत्र मन बहादुर, निवासी वार्ड नंबर 3, जी ब्लॉक, परशुराम चौक को गिरफ्तार किया।
दूसरे मामले में, कल के प्रकरण से जुड़े मोंटू राय के पुत्र आलोक राय को 50 पाउच कच्ची शराब के साथ हिरासत में लिया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तराखंड आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
आबकारी विभाग ने कहा कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशा उन्मूलन की इस लड़ाई में सहयोग करें।



