
गौवंश से टकराकर एक और मौत: कब सुधरेगा सिस्टम? प्रशासन की इच्छाशक्ति पर उठे सवाल
रुद्रपुर/उधम सिंह नगर : सड़क पर बेसहारा घूम रहे गौवंश से टकराकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही और गौ-प्रबंधन के विफल सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार वर्षों से शहर और ग्रामीण इलाकों में बेसहारा गौवंश खुले में घूमते दिखाई देते हैं। कई बार हादसे होने और शिकायतों के बावजूद स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। क्षेत्रवासियों ने सवाल उठाया है कि आखिर जिला प्रशासन और DM के पास इतनी इच्छाशक्ति क्यों नहीं कि इन मूक जीवों को सुरक्षित प्रबंध के दायरे में लाया जा सके।
जनप्रतिनिधियों के तमाम आश्वासनों के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने सुरक्षा और संवेदनशीलता—दोनों पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
लोगों का कहना है कि अब वक़्त प्रशासन को जवाब देने और ज़मीनी स्तर पर कार्रवाई करने का है, क्योंकि हर नई दुर्घटना सिर्फ़ आंकड़ा नहीं, किसी परिवार की जिंदगी उधेड़ कर रख देती है।



