
रुद्रपुर में डीडीए की बड़ी कार्रवाई , पांच अवैध कालोनियों पर चला बुल्डोजर
कॉलोनाइजरों में मचा हड़कंप, अन्य अवैध कॉलोनियों पर भी होगी कार्रवाई
रुद्रपुर: जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने फौजी मटकोटा क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही पांच कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चला दिया। इस अचानक हुई कार्रवाई से अवैध कॉलोनियां काटकर राजस्व को चूना लगाने वाले प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है।
प्राधिकरण की टीम ने मौके पर शंकर विश्वास द्वारा काटी जा रही करीब 5.2 एकड़, संग्राम सिंह व जयप्रकाश की 2.2 एकड़, संजय चौधरी की 2.7 एकड़, तथा चंद्रपाल की 1.8 एकड़ भूमि पर विकसित कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान कॉलोनियों में बनाए गए रास्तों और कुछ खरीदारों द्वारा किए गए निर्माण कार्यों को भी गिरा दिया गया।
डीडीए अधिकारियों के अनुसार, इन सभी कॉलोनियों के संचालकों को पहले नोटिस जारी कर जवाब देने का अवसर दिया गया था। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि इन कॉलोनियों में लोगों को यह कहकर प्लॉट बेचे जा रहे थे कि कॉलोनी डीडीए से स्वीकृत है, जबकि ऐसा नहीं था।
प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार, जल्द ही जिले की अन्य अवैध कॉलोनियों पर भी बुल्डोजर चलाया जाएगा।



