
कबाड़ गोदामों पर बड़ी कार्रवाई — CCTV, रजिस्टर और सत्यापन में लापरवाही पर चालान
रुद्रपुर:कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने आज इंदिरा चौक से गाबा चौक के बीच स्थित सभी कबाड़ गोदामों पर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने कबाड़ कारोबार से जुड़े लोगों का विवरण जांचा और पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार कई गोदाम संचालकों ने पहले दिए गए सुझावों और आदेशों की अनदेखी की थी। इनमें दुकानों में सीसीटीवी कैमरे न लगाना, बिना सत्यापन के कर्मचारियों को रखना, तथा कबाड़ की खरीद-बिक्री का रजिस्टर न बनाए रखना शामिल हैं।
इन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कुल 4 चालान किए — जिनमें 3 कोर्ट चालान और 1 नगद संयोजन चालान शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि शहर में संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।



