
रुद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस और उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संयुक्त अभियान चलाकर अंतर्राज्यीय अवैध हथियार सप्लायर मोहम्मद आसिम को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
बरामदगी में शामिल हैं—
4 ऑटोमैटिक पिस्टल (32 बोर)
1 डबल बैरल बंदूक (12 बोर)
30 कारतूस (12 बोर)
10 कारतूस (32 बोर)
1 मोटरसाइकिल
STF के अनुसार आरोपी लंबे समय से अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की सप्लाई में सक्रिय था और उसकी गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर थी।
महत्वपूर्ण बात यह है कि गिरफ्तार मौ. आसिम का कनेक्शन 2016 के बहुचर्चित पंजाब नाभा जेल ब्रेक कांड से भी पाया गया है। वह इस मामले में पहले पकड़ा जा चुका है और करीब साढ़े छह वर्ष तक जेल में निरुद्ध रहा था।
पुलिस इस गिरफ्तारी को प्रदेश में अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मान रही है, जिससे एक बड़े नेटवर्क की कड़ी टूटने की उम्मीद जताई जा रही है।



