
रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की रुदास कॉलोनी और विवेकनगर में दीपावली की रात दो अलग-अलग घटनाओं ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। स्थानीय भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार और उनके करीबी महिपाल, शंकर राय तथा शेखर राय पर दबंगई, छेड़छाड़, जातिसूचक शब्दों और तोड़फोड़ के गंभीर आरोप लगे हैं।
पहली घटना रुदास कॉलोनी की बताई जा रही है, जहाँ मंजू कोली नामक महिला किराना दुकानदार के साथ पड़ोसी महिपाल ने नशे की हालत में सिगरेट मांगने के बहाने हाथ पकड़कर अभद्रता की। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकियाँ दीं। बताया जा रहा है कि इसके बाद महिपाल ने पार्षद शिवकुमार गंगवार व अन्य लोगों को बुलाकर देर रात तक शराब पी और मोहल्ले में हंगामा किया। इसी दौरान मोहल्लेवासी रामपाल दिवाकर की कार तोड़ दी गई और बीच-बचाव करने वालों को भी धमकाया गया।
दूसरी घटना विवेकनगर वार्ड 8 की है, जहाँ देव शर्मा नामक व्यक्ति के घर पर उसी रात पटाखे और सुतली बम फेंके गए। आरोप है कि पार्षद शिवकुमार गंगवार की शह पर शंकर राय, शेखर राय और अन्य लोगों ने परिवार को डराने-धमकाने की कोशिश की। परिवार के लोग उस समय घर में मौजूद थे और पटाखों से आग लगने जैसी स्थिति बन गई।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी शिकायतें दी गईं, लेकिन “राजनीतिक दबाव” के चलते हर बार मामले दबा दिए गए। मंजू कोली ने कहा कि महिपाल और शिवकुमार दोनों अपराधी प्रवृत्ति के हैं। अब हमारे घर की महिलाओं को सुरक्षा का डर है।
वहीं देव शर्मा ने बताया कि “मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। अगर कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी पार्षद शिवकुमार गंगवार और शंकर राय की होगी।”
घटनाओं के विरोध में कई महिलाएं थाना ट्रांजिट कैंप पहुँचीं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों से तहरीरें प्राप्त हुई हैं और मामले की जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि “थाना अब नेता के दबाव में काम कर रहा है, जिससे क्षेत्र में भय और असंतोष का माहौल है।



